फास्ट न्यूज़ इंडिया जम्मू व कश्मीर जिला जम्मू तहसील चौकी चौरा विधानसभा छबं के ब्लॉक मैरा मांदरेया की पंचायत कयूर, कठार और घराटल में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा कर जनता दरबार लगाकर लोगों की जन समस्याओं को सुना और भारी बारिश से हुए नुकसान वाले सभी क्षेत्रों का जायजा लिया । इस जनता दरबार में सभी लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में आ रही जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, बाढ नियंत्रण विभाग व भारी बारिश से हुए नुकसान से सुरेश शर्मा को अवगत करवाया। सुरेश शर्मा ने सभी परेशानियों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र उनका हल करने को कहा । सुरेश शर्मा ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा आप सबकी जन समस्याओं को बड़ी गंभीरता से हल करने के लिए हमारा भरपूर प्रयास जारी है इसके अलावा सुरेश शर्मा ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सड़क मार्गों , भूमि कटाव और लोगों के घरों में हो रहे नुकसान का जायजा लिया और उनके उचित व शीघ्र समाधान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को हल करने के लिए कहा । इसके अलावा सुरेश शर्मा ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा हम किसी भी प्रकार की परेशानी से निपटने के लिए हर उचित कदम उठा रहे हैं जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो जिसके लिए हम वचनबद्ध हैं इस मौके पर विभिन्न विभागों से आए प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। (स्टेट इंचर्ज चैनल सुभाष चन्द्र जम्मू कश्मीर 151036774 फास्ट न्यूज़ इंडिया हर खबर पर नजर किसी भी प्रकार की कोई खबर हो तो हमारे क्षेत्रीय प्रतिनिधिस से संपर्क 9797670980 आपकी आवाज हम बनाएंगे बुलंद देखना ना भूले फास्ट न्यूज़इ इंडिया को)

