उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर , प्रयागराज के हडिया तहसील अंतर्गत थाना सराय ममरेज क्षेत्र के कुदौरा महादेव मंदिर धाम में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को थाना सराय ममरेज क्षेत्र में स्थित कुंदौरा महादेव धाम में आस्था का नजारा देखने को मिला और शिव भक्तों की लाखों की भीड़ मंदिर प्रांगण में उम्र पड़ी भक्तों ने बेलपत्र गंगाजल गाय का दूध दही शहद फूल माला और धूप दीप से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया और आपको बता दे की आज सुबह से लेकर रात तक मंदिर में हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय की गूंज सुनाई देती रही और मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों की लंबी कतारे लगने लगी थी महिलाएं पुरुष बच्चे और बुजुर्ग सभी की आंखों में आस्था की चमक थी और सिर पर कलश कांवर और पूजन सामग्री लेकर भक्तजन बोल बम की जयकारों के साथ मंदिर की ओर बढ़ते नजर आए एक अद्भुत दृश्य सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा मंदिर की प्रथम सीढ़ी पर एक नंदी महाराज बैठे हैं भक्तों ने उनके पास पूजा अर्चना भी की और भारी भीड़ के बावजूद पुलिस प्रशासन चाक चौबंद रही और वही मंदिर परिसर में फैला रहा गंदगी का अंबार जिसे देख फास्ट न्यूज़ इंडिया के पत्रकार प्रदीप मिश्रा ने पूर्व ग्राम प्रधान मरों बालकृष्ण तिवारी से बात किया तो उन्होंने बताया कि धनुपुर ब्लॉक के सचिव द्वारा मेला खत्म होने पर सफाई कर्मियों को लेकर डेली साफ-सफाई किया जाता है और वही दत्तेपुर कुदौरा ग्राम प्रधान हरिप्रसाद मिश्रा ने बताया कि दुकानदारों द्वारा मंदिर परिषद में फैलाया जाता है गंदगी जो की ब्लॉक धनुपुर के सचिव द्वारा 20 सफाई कर्मी लगाए गए हैं और वही कुनौरा महादेव पर पहुंचे एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किये और सुरक्षा व्यवस्था बैरिकेडिंग का जायजा लिये और थाना प्रभारी सराय ममरेज योगेश प्रताप सिंह को दिशा निर्देश दिये और थाना सराय मंमरेज प्रभारी योगेश प्रताप सिंह खुद सुबह 6:00 बजे से ही टीम सहित मंदिर परिषद में मौजूद रहे इस मौके पर प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा पूर्व उत्तर प्रदेश कुदौरा महादेव के अध्यक्ष रमेश कुमार पांडे व थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण कुमार गौतम व थाना सराय ममरेज प्रभारी योगेश प्रताप सिंह व उप निरीक्षक अवनीश कुमार यादव व उपनिरीक्षक रोहित गौड उप निरीक्षक प्रिया त्रिपाठी व मंदिर परिषद के सदस्य ग्राम प्रधान दत्तेपुर कुदौरा हरिप्रसाद मिश्रा व अशोक तिवारी बालकृष्ण तिवारी काशीनाथ शुक्ला जितेंद्र पांडेय अनिल मिश्रा हरिशंकर मिश्रा प्रेम सागर पांडे संगम पांडे हरिशंकर पांडे जवाहरलाल गॉड सत्येंद्र पांडे ए विजय बहादुर यादव हरिश्चंद्र विश्वकर्मा आसाराम गौड भोलानाथ यादव मंटू पांडे रमन गोंड जय सिंह आदि लोग मौजूद रहे प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा फास्ट न्यूज़ इंडिया
