पिछोर (शिवपुरी) गत दिवस पिछोर गायत्री शक्तिपीठ पर डॉ. संजय गुलाटी (नेत्र विशेषज्ञ) झाँसी के द्वारा नेत्र परिक्षण किया गया! जिसमें 146 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा नि:शुल्क दवा वितरण की गई , परीक्षण के दौरान डॉक्टर गुलाटी द्वारा 12 मोतियाबिंद मरीजों को लेंस डलबाने की सलाह दी गई, तथा बताया गया कि आंखों का इलाज समय पर ही करायें जितना समय आप लोगे उतनी ही जल्दी आपकी आंखें खराब होती जायेंगी! यह नेत्र परीक्षण शिविर गायत्री शक्तिपीठ की व्यवस्थापक राजकुमारी लोधी के नेतृत्व में लगाया गया है, उन्होंने बताया कि यह नेत्र परीक्षण शिविर पिछोर में तीसरी बार लगाया गया है,और आगे भी जारी रहेगा इस शिविर के माध्यम से पिछोर क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ प्राप्त होता है! इस मौके पर पिछोर विधायक प्रतिनिधि सुनील लोधी, सुरेश शास्त्री, बृजेश गुप्ता,धनीराम गुप्ता( वकील साहब),वीरेंद्र दुबे, पंजाब सिंह लोधी,सौरभ पाठक, विवेक गुप्ता,मनोज झा,आशीष भार्गव,रामकुमार झा,सरिता श्रीवास्तव,मालती मिश्रा आदि ने शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया!
