उन्हेल। खाचरोद जनपद पंचायत के जनपद सभापति राकेश धाकड़ के नेतृत्व में प्रतिवर्ष निकलने वाली कावड़ यात्रा इस बार भी उन्हेल स्टेशन से पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई। जहां सभी सामाजिक संगठनों ने मंच लगाकर कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया।आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि क्षेत्र की यह सबसे बड़ी कावड़ यात्रा किसी राजनीतिक या निजी हित के लिए नहीं निकाली जा रही अपितु जन कल्याण व जनपद क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए निकाली जाती है। कावड़ यात्रा में बाल अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में कावड़िया चामलेश्वर महादेव पहुंचे यहां सुख समृद्धि व जनकल्याण के लिए उत्तर प्रदेश के प्रखर राष्ट्रवादी कथा वाचक पंडित प्रदीप महाराज ने महारुद्राभिषेक करवाया। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
