यूपी हरदोई। थाना संडीला के प्रार्थी गण के ग्राम मे बरसरा रजबहा है जो कि बंद पडा है। जिससे ग्राम वासियो को सिंचाई आदि मे काफी कठिनाई हो रही है। जिसमे प्रार्थीगणों की फसलो को पानी नही मिलने के कारण फसले खराब हो रही है। जिससे सभी ग्राम वासी काफी
परेशान है। इसलिए प्रार्थीगण चाहते है कि उक्त रजबहा को तत्काल प्रभाव से साफ कराया जाए। जिससे सभी ग्राम वासियो को पानी उपलब्ध हो सके। जिससे फसलों को सूखने से बचाया जाए और प्रार्थीगणो को न्याय मिल सके। मौके पर उपस्थित भानु प्रताप, रमेश, शैलेन्द्र,
पंकज राठौर, सुरेश, इन्द्र पाल, पप्पू, रजनू, काशी आदि समस्त ग्राम वासी आदि लोग मौजूद रहे।
20250728173722842583573.mp4
