यूपी हरदोई। थाना कोतवाली देहात मे ग्राम पंचायत के शिव भक्तो ने सीतापुर रोड बंजर बाबा हनुमान मंदिर पर आखंड पाठ का आयोजन किया। सुबह से ही एक तरफ रामचरित मानस का पाठ चल रहा है तो वही सावन का महीना आस्था का केंद्र बना हुआ है। भक्त शिव कृपा से झूमने लगता है हजारो सृद्धालू मां गंगा से कांवर भरके सीतापुर रोड बंजर बाबा हनुमान मंदिर से निकलकर अपनी अपनी कांवर लेकर आस्था के मंदिरो मे चढाते है। कोई श्याम नाथ कोई गोला गोकर्ण नाथ को कांवर समर्पित करते है। भोले शंकर सबकी मुराद पूरी करते है शिव भक्तो के भूख को दूर करने के लिए भंडारे का आयोजन किया। भक्त लोग आ आकर प्रसाद पाकर भूख दूर कर गंतव्य तक जाते है। मौके पर उपस्थित पंडित अनुज द्विवेदी,अजीत, सुभम, आदि लोग मौजूद रहे।
20250728164649129204118.mp4
