परीक्षार्थी के मोबाइल व अन्य सामान क्लॉक रूम में रखवाने की व्यवस्था की जायेः-डीएम
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी हरदोई आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने व्यवस्थाओं की निर्बाधता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। दोनों अधिकारी प्रातः काल सबसे पहले सीएसएन पीजी कॉलेज पहुंचे। वहाँ उन्होंने कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं को देखा व सीसीटीवी कैमरे की सक्रियता को परखा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थी के पास उपलब्ध मोबाइल व अन्य सामान क्लॉक रूम में रखवाने की व्यवस्था की जाए। गाड़ियों की पार्किंग नियत स्थान पर ही कराई जाए। सीएसएन पीजी कॉलेज के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन बघौली स्थित आर्चीशा पब्लिक स्कूल पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने परीक्षा में परीक्षार्थियों की जाँच प्रक्रिया को देखा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से संवाद किया। परीक्षा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा को नकल विहीन व शुचितापूर्ण संपन्न करने के लिए लोक सेवा आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके उपरांत दोनों अधिकारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरदोई पहुँचे तथा यहाँ की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कंट्रोल रूम में परीक्षा कक्षों की व्यवस्थाओं को देखा। केंद्र के जिम्मेदार अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। शिवांशु सिंह 151125593
