फास्ट न्यूज़ इंडिया पिछोर मध्य प्रदेश स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग दिनांक 17.07.2025 को जारी की गई, इसमें नगर परिषद पिछोर शिवपुरी द्वारा पूरे भारत वर्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सम्मलित सभी निकायों वर्ष 2024 में 132 वीं रैंक प्राप्त की है इसी क्रम में शिवपुरी को 182वीं रैंक, नरवर को 318 वीं रैंक, बैराड को 329 वीं रैंक, करैरा को 360 वीं रैंक, बदरवास को 460 वीं रैंक, कोलारस को 543 वीं रैंक, खनियांधाना को 1102 वीं रैंक प्राप्त हुई है, इसी क्रम में नगर परिषद पिछोर शिवपुरी द्वारा पूरे राज्य (मध्यप्रदेश) में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सम्मलित निकायों में 108 वीं रैंक प्राप्त हुई है, नरवर को 241 वीं रैंक, बैराड को 249 वीं रैंक, शिवपुरी को 267 वीं रैंक, बदरवास को 313 वीं रैंक, करैरा को 318 वीं रैंक, कोलारस को 334 वीं रैंक, खनियांधाना को 370 वीं रैंक प्राप्त हुई है, जिले की तीन निकाय पोहरी, मगरौनी, रन्नौद उक्त तीन निकाय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शामिल नहीं है, इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 12500 अंक का हुआ था जिसमें नगर परिषद पिछोर को 9429 अंक प्राप्त हुये है तथा ग्वालियर चंबल संभाग में लगभग 60 निकायो की संभागीय प्रतिस्पर्धा में पिछोर को 11 वां स्थान है इस प्रकार नगर परिषद पिछोर द्वारा गतवर्ष की भांति जिला एवं संभाग में शानदार प्रदर्शन दिया गया है पिछोर को स्वच्छता के पैमाने में बड़ी उपलब्धध दिलाने में कर्मचारी, अधिकारियों एवं आम जनता का विशेष सहयोग रहा है नगर परिषद की मेनिजमेंट टीम ने कर्मचारियों के कार्य की कढी निगरानी की अध्यक्ष श्रीमती कविता विकास पाठक, उपाध्यक्ष श्री सौरभ गुप्ता तथा सीएमओ श्री आनंद शर्मा एवं सभी पार्षदों ने मिलकर नगर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया लोगों की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया टिंचिंग ग्राउण्ड की विशेष सफाई की गई जिसके कारण स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु केन्द्र से आई टीम संतुष्ट नजर आई जिसके वाद उम्मीद वढ गई थी कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछोर शानदार मुकाम हासिल करेगा, स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछोर द्वारा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं संभाग में 11वां स्थान प्राप्त करने के लिए नगर वासियों द्वारा नगर परिषद प्रशासन मेनिजमेंट की सराहना की गई है। नगर परिषद स्वच्छता सर्वे में लगे स्टॉफ द्वारा आगामी वर्ष 2025 में पिछोर की रैंकिंग में और सुधार करते हुये प्रदेश में प्रथम पायदान पर पहुँचने का संकल्प लिया है। नगर परिषद पिछोर के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन नगर के लिए गर्व की वात है नगर परिषद द्वारा नगर को स्वच्छ रखने के लिये निरंतर प्रयास किये गये है एवं लोगों का भी इसमें सहयोग रहा है। पिछोर का जिले में प्रथम आना अन्य नगर परिषदों के लिए एक प्रेरणा है। रिपोर्ट राजू जाटव पिछोर 151173825
