फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी इटावा जनपद इटावा में बारिश के बीच मेवाती टोला की सात वर्षीय अनम 24 जुलाई की दोपहर को तेज बारिश के बीच घर के पास उफनाए नाले में गिर गई थी। उसका तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रशासन की तमाम कोशिशें और अभियान के बावजूद बच्ची का पता नहीं चल सका। 3 एसडीआरएफ यमुना नदी में और नगरपालिका टीम नालों में सर्च अभियान चला रही है। लेकिन कोई सफलता अब तक 68 घंटे बीतने के बाद भी नहीं लगी। बीते शनिवार को तीसरे दिन प्रशासन ने एसडीआरएफ को यमुना में उतारा। 13 सदस्यीय टीम ने इटावा से पंचनद तक 8 घंटे लंबा सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन मासूम अनम की कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। नदियों में तलाश, लेकिन मासूम लापता एसडीआरएफ टीम प्रभारी जावेद अहमद के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन शनिवार सुबह 9 बजे शुरू हुआ और शाम 7 बजे तक चला। यमुना के बढ़े हुए जलस्तर और तेज बहाव ने रेस्क्यू टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं। मोटर बोट से पूरे क्षेत्र की गहराई से जांच की गई। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। परिवार का दर्द, प्रशासन पर सवाल चार दिन से बेटी की तलाश में जुटे पिता मुस्तफा और मां निशा बानों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद शुरुआत में गंभीरता नहीं बरती गई। हमारी बेटी को नाले ने निगल लिया या प्रशासन की लापरवाही ने, यह सवाल आज पूरे शहर में गूंज रहा है। पालिका की सफाई व्यवस्था की खुली पोल,नाले में बहने की आशंका को लेकर नगर पालिका की नाला गैंग ने शहर के विभिन्न नालों की सफाई की, लेकिन हर जगह भारी मात्रा टनों कूड़ा जमा मिला जिसको निकाला गया। यह साफ संकेत है कि बारिश से पहले नगरपालिका ने कोई तैयारी नहीं की थी। करोड़ों रुपये सफाई के नाम पर खर्च करने के दावे बाद भी नाले गंदगी से पटे पड़े हैं। शिवम् कुमार गोस्वामी 151161313
