फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी इटावा जनपद इटावा के वैदपुरा में जमीनी विवाद ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर दिया। वैदपुरा थाना क्षेत्र के नगला करन गांव में रविवार को खेत जोतने से रोकने पर एक वृद्ध की परिवार के ही तीन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। लाठी-डंडों से की गई इस बेरहमी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित वृद्ध को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगला करन निवासी विजय सिंह का अपने ही परिवार के लोगों से खेत के एक हिस्से को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने तहसील में जमीन की नापजोख के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि नापजोख पूरी होने तक विवादित जमीन पर कोई भी खेती न करे। रविवार को टूटे निर्देश, खेत जोतने पर हुआ हमला,रविवार सुबह विजय सिंह अपने खेत में धान की पौध लगवा रहे थे, तभी परिवार के तीन सदस्य ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे और उस विवादित जमीन को जोतने लगे, जिस पर फिलहाल रोक लगी थी। जब विजय सिंह ने उन्हें रोका, तो आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। ग्रामीणों के पहुंचने पर दी जान से मारने की धमकी,शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी वृद्ध को पीटकर घायल कर चुके थे। जाते-जाते वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस पूरी घटना का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिवम् कुमार गोस्वामी 151161313
