हैदरगढ़ स्थित औसानेश्वर मंदिर में रात 12 बजे से ही भक्त जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध थे। भोर तीन बजे श्रद्धालुओं को धूप-छांव से बचाने के लिए लगी टिन शेड पर एक तार टूटकर गिर गया, जिससे करंट फैल गया और भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे को धक्का देकर भागने लगे। हादसे में कई लोग गिरकर दब गए।
त्रिवेदीगंज के मुबारकपुर निवासी 22 वर्षीय प्रशांत व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। 37 लोग घायल हैं, जिनका इलाज हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सीएचसी पर चल रहा है। वहीं, रायबरेली के मझीसा निवासी अर्जुन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि औसानेश्वर मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में बंदर रहते हैं। इन्हीं बंदरों के भागने से तार टूटकर टिन शेड पर गिर गया था।
इन्हें आईं चोटें
1. गीता पत्नी शिवप्रसाद निवासी ग्राम सफीपुर थाना सुबेहा
2, ज्योति पुत्री भावनी प्रसाद, निवासी सुबेहा
3. काजल पुत्री रामफेर निवासी सुबेहा
4. वैष्णवी पुत्री शिवप्रसाद निवासी सुबेहा
5. रंजना पांडेय पत्नी रोहित निवासी बारी खेड़ा अंसारी थाना हैदरगढ़
6. गुलशन पुत्र गंगादीन निवासी भकोसा थाना जैदपुर
7. शुभम कुमार पुत्र रामकंठ निवासी पूरे विलास थाना महराजगंज, रायबरेली
8. शिवशरण पुत्र लालता प्रसाद निवासी कोल्हदा थाना हैदरगढ़
9. अमर कुमार रामकरन निवासी ग्राम कनवा थाना हैदरगढ़
10. अजय प्रताप पुत्र मलखान निवासी रुकनापुर, थाना लोनी कटरा
11. देवेंद्र पुत्र दिलीप निवासी रुकनापुर थाना लोनी कटरा
12. रूपेंद्र पुत्र उमाशंकर निवासी देवगरपुर थाना हैदरगढ़
13. शिवकुमार पुत्र अहरवादीन निवासी कनवा थाना हैदरगढ़
14. साहब चरन पुत्र पप्पू भिखरा हैदरगढ़
15.श्रवण कुमार पुत्र दयाराम निवासी भिखरा हैदरगढ़
16. शंकर पुत्र बैजनाथ निवासी भिखरा
17. सोनी पुत्री भारत निवासी सफीपुर थाना सुबेहा
18. सोनम पुत्री भारत निवासी सफीपुर थाना सुबेहा
19. मधु पत्नी भारत निवासी सफीपुर थाना सुबेहा
20. कांति पुत्री गंगाप्रसाद निवासी ग्राम बनकोट थाना सुबेहा
21. शिवानी पुत्री राम अभिलाख निवासी ग्राम बनकोट थाना सुबेहा
22. विवेक पुत्र रामकैलाश निवासी ग्राम लखियापुर थाना सतरिख
23. अनोज चौरसिया पुत्र राममिलन निवासी लाही थाना हैदरगढ़
24, सुभाष पुत्र सत्य नारायण निवासी बस्तीगंज मजरे पोखरा थाना हैदरगढ़
25. समरजीत पुत्र जयशंकर उम्र 20 वर्ष निवासी देवगरपुर थाना हैदरगढ़
26. हर्षित पुत्र शिव शंकर शर्मा निवासी भिखरा हैदरगढ़
27. रीता पत्नी बाबादीन निवासी चौबेपुरवा थाना शिवरतन गंज अमेठी
28. अनन्या पुत्री शिवबोधन निवासी पूरे कारी थाना कोठी
29. शिवा पुत्र राजेन्द्र शुक्ला निवासी कोल्हदा थाना हैदरगढ़
30. रंजीत पुत्र साहब दीन निवाासी मोहदीपुर सतरिख
31. पलक पुत्री रंजीत राम निवासी छतौरा कोठी
32. संध्या पुत्री महेश निवासी भूलभूलैया कोठी
33. सुंदरम सिंह पुत्र सरतेज निवासी मोहदीपुर कोठी
34. लक्ष्मी पुत्री पवन निवासी बिबियापुर घाट कोठी
35. अमन पुत्र बाबादीन निवासी गढी घोसियामऊ सुबेहा
36. बैजनाथ पुत्र जगजीवन निवासी सुबेदार पुरवा हैदरगढ़