यूपी हरदोई टडियावां। ग्राम पंचायत हरिहरपुर मृतक रंजीत पुत्र सुरेश ने मरने से पहले सब शुभांक नोट मे सब लिखकर आत्महत्या की। बताया पत्नी रीता को हरदोई मे रंगे हाथ पकडा था मेरी पत्नी का सिपाही से अवैध संबंध था। मैने उसे कई बार समझाया पर दोनो नही माने। दोनो को रंगे हाथ पकडा था जब शिकायत करने चौकी गया तो सिपाही ने धक्का मारकर चौकी से निकाल दिया। मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही शेष कुमार है ये बात रंजीत ने सुसाइड नोट मे लिखकर फांसी का फंदा लगा लिया रंजीत पत्नी के अवैध संबंध से परेशान था। रविवार सुबह चार बजे रंजीत का शव पुलिस चौकी से 70 मीटर दूर पेड से लटका मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगे तो परिजनो ने रोका। पुलिस ने परिजनो को समझा बुझाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सिपाही शेष कुमार को हिरासत मे ले लिया। सिपाही शेष कुमार ने भी अवैध संबंध कबूल किया. हरिहरपुर निवासी रंजीत यादव 30 वर्ष पुत्र सुरेश यादव अपने गांव मे पुलिस चौकी के बाहर एप्लिकेशन लिखने का काम करते थे घर मे पत्नी रीता दो बेटी सलोनी तीन वर्ष. पृग्या पांच वर्ष रंजीत की शादी छै वर्ष पहले हुई थी. मौके मौजूद शोकाकुल परिवार व अन्य लोग उपस्थित रहे। देखे टडियावां से सरोज कुमार की रिपोर्ट 151171104
20250727215714341704614.mp4
