फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। कल शाम लगभग 5:00 बजे विश्वनाथगंज के रंगोली गांव के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने बाइक महेंद्र कुमार जिसकी उम्र 28 साल बाइक से जा रहे थे तभी सामने से अचानक सांड ने उन पर हमला करके घायल कर दिया वहां पर खड़े कुछ राहगीरों ने 108 पर कॉल कॉल किया और एंबुलेंस संख्या यूपी 32 एफजी 1484 सही समय पर पहुंचा और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन प्रमोद कुमार ने मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट किया और और मरीज के सर में चोट लगे और पैर में भी चोट लगे पेशेंट का ड्रेसिंग करते हुए पेशेंट को सुरक्षित जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में भर्ती कराया वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने इसकी सराहना किया। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
