EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

हरदोई में वज्रपात का खतरा! दामिनी ऐप से मिलेगी चेतावनी, अलर्ट जारी
  • 151127242 - CHANDRA VIJAY YADAV 200 4000
    26 Jul 2025 19:51 PM



हरदोई । 26 जुलाई 2025 जनपद हरदोई में आंधी-तूफान, मेघ गर्जन एवं वज्रपात का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग लखनऊ केंद्र द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, 27 जुलाई से 29 जुलाई 2025 के बीच जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस अवधि में तेज हवा, भारी बारिश, बिजली चमकने और वज्रपात की संभावना जताई गई है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) प्रियंका सिंह ने जनता से अपील की है कि वे पूरी सतर्कता बरतें और जान-माल की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने समस्त संबंधित विभागों को बचाव के उपाय व आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

किसानों से विशेष अनुरोध
किसान भाइयों से अपील की गई है कि वे अपनी फसल व उपज को सुरक्षित स्थान पर रखें और स्वयं भी खुले खेतों, पेड़ों व कच्चे मकानों से दूरी बनाए रखें। तेज बारिश और बिजली गिरने के दौरान जानवरों को भी सुरक्षित स्थान पर बांधने की सलाह दी गई है।

सावधान रहें, ये न करें:

आंधी और वज्रपात के दौरान बड़े पेड़ों, कच्चे मकानों, बिजली के खंभों और मोबाइल टावरों के पास न जाएं।

दोपहिया और चारपहिया वाहन बिजली के खंभों के नीचे न खड़े करें।

होडिंग्स और क्षतिग्रस्त निर्माणों से दूरी बनाए रखें।

धारदार या नुकीली वस्तुएं खुले में न छोड़ें।

यात्रा के दौरान तूफान शुरू हो जाए तो तुरंत सुरक्षित स्थान तलाशें।


ऐप से मिलेगी चेतावनी, दामिनी को करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश में वज्रपात की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हरदोई जनपद में भी पूर्व में इससे जनहानि हो चुकी है। ऐसे में Ministry of Earth Science और Indian Institute of Tropical Meteorology, Pune द्वारा विकसित मोबाइल एप्लिकेशन “दामिनी ऐप” को डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।

यह ऐप लगभग 20 किमी क्षेत्र में संभावित बिजली गिरने की 4 घंटे पहले सूचना देता है, जिससे समय रहते बचाव किया जा सके। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करें और इसकी सूचनाओं को गंभीरता से लें।

जनहित में जारी — जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, हरदोई रिपोर्ट - चन्द्र विजय यादव  151127242



Subscriber

187646

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश