EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 200 4000
    26 Jul 2025 19:17 PM



प्रयागराज पुलिस आयुक्त  व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रयागराज पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना हण्डिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-274/25 धारा-191(2)/115(2)/352/351(2)/109(1)/110/131/117(2) भा0न्या0सं0 व 3(1)(द),(ध)/3(2)(5A)/3(2)(5) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 1. नीरज यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम धनजैया थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 2. रामेश्वर यादव पुत्र गिरजा शंकर निवासी धोबहा थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक-25.07.2025 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हिंगूनगर के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 बांस का डण्डा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के पश्चात नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । और वही उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक-17 मई 2025 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वीरापुर धोबहा में थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेखला से आये बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बारातियों के साथ मार-पीट की गयी थी, जिसमें बारातियों को गम्भीर चोटे आयी थी, जिसके सम्बंध में जयनाथ पुत्र मिठाईलाल निवासी ग्राम मेखला थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-274/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । और वही गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में 1. प्र0नि0 नितेन्द्र कुमार शुक्ला, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 2. उ0नि0 योगेन्द्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी इमामगंज थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 3. उ0नि0 चंदन कुमार, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 4. उ0नि0 आशीष कुमार, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज । रिपोर्ट - प्रदीप मिश्रा   151045438                       



Subscriber

187646

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश