EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

हर समस्या का समाधान हमारे वेदों में वर्णित है वो चाहे क्यों न पुत्र सुख से वंचित होने का ही समस्या हो - देवेन्द्र जी महाराज।
  • 151114592 - DEVENDRA CHATURVEDI 0 1
    26 Jul 2025 03:37 AM



काशी के प्रख्यात सनातन धर्मोपदेशक देवेन्द्र चतुर्वेदी जी महाराज ने कहा यदि मान लिया मेरी बातों को भारत में या फिर विदेश में भी रहने वाले किसी भी मेरे सनातनी शेर के जीवन में वंश अवरोध के समस्या से निजात दिलाने का अचूक उपाय है।पीपल की पौध लगाने से मिलता है गऊदान के समान लाभ।दिनमें केवल एक बार ही भोजन करें। ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए दूध, दही, बेलपत्र, गंगाजल और चावल से भगवान का अभिषेक करें। पंचामृत से किया गया अभिषेक भगवान भोलेनाथ को बेहद प्रिय है। अधिक से अधिक पौधरोपण करें। हो सके तो पीपल की पौध जरूर रोपित करें। ऐसा करने से पितृदोष दूर होंगे और गऊदान के समान लाभ मिलेगा
सुयोग्यवर और पुत्र की प्राप्ति के लिए सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना करना शुभकारी माना गया है। शास्त्रों के मुताबिक भगवान शिव को सावन का महीना अतिप्रिय है। इस वजह से इस माह में भगवान भोलेनाथ की उपासना करने से वह शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते हैं।
सावन माह रविवार से शुरू होगा जो 10 अगस्त तक रहेगा। इस माह में शिव पुराण का पाठ सुनने से और गाय की सेवा करने हर इच्छा पूरी होती है। सावन माह का हर दिन शिवरात्रि के समान होता है। इस माह में पूजा करने से सभी 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा का फल हासिल किया जा सकता है।
विवाह योग्य युवतियां जिनके विवाह में कोई अड़चन रही है या जिनका विवाह होने वाला है, वे सावन के महीने में पहले मंगलवार से ही मां मंगला गौरी की उपासना करना शुरू कर दें, व्रत रखें। ऐसा करने से शीघ्र ही उन्हें सुयोग्य मनवांछित वर की प्राप्ति होगी। संतान सुख सौभाग्यवती रहने के लिए भी महिलाएं मां मंगला गौरी की पूजा करें।
पुत्र प्राप्ति के लिए जल में शक्कर डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं पुत्र र| की प्राप्ति के लिए श्रावण माह में भोलेनाथ की सच्चे मन से उपासना करें। जल में शक्कर डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। यदि प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ की उपासना इस माह नहीं कर सकते तो हर सोमवार को जरूर करें। मान्यता है कि दूध से शिवलिंग का जलाभिषेक करने से वंश वृद्धि होती है
जिन कपल को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है वो महाशिवरात्रि के दिन सच्चे मन से तीन प्रहर में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करें। साथ ही शिवलिंग पर बांस की ताजी पत्तियों को चढ़ाएं। इस दौरान संतान प्राप्ति की कामना को बार-बार बोलें। इस उपाय से जल्द ही आपको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
संतान प्राप्ति के लिए महाशिवरात्रि के पावन दिन दूध में मिश्री और घी मिलाकर उससे शिवलिंग का अभिषेक करें। सच्चे मन से पूरे दिन व्रत रखें। शाम में अपने हाथों से खीर बनाएं। चार प्रहर की पूजा करने के बाद शिव जी को खीर का भोग लगाएं और फिर उसी खीर से अपने व्रत को खोलें। इस उपाय को करने के बाद जल्द ही आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
किसी कारण यदि आपको संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो महाशिवरात्रि के दिन सच्चे मन से व्रत रखें। भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करें और उन्हें वस्त्र, श्रृंगार का सामान, बेलपत्र, मिठाई, फल, फूल, गेहूं और धतूरा अर्पित करें। साथ ही शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें। इन चीजों को देवी देवताओं को अर्पित करने से वो आपसे प्रसन्न होंगे और जल्द ही आपकी मनोकामना को पूरा कर सकते हैं।संतान सुख हर विवाहित दंपती का स्वाभाविक अधिकार और आशीर्वाद होता है। कई बार मेडिकल रूप से सब कुछ सामान्य होते हुए भी संतान की प्राप्ति नहीं होती। ऐसे में धार्मिक उपायों और पूजा-पाठ से भी लाभ मिल सकता है। खासकर भगवान शिव की कृपा से यह असंभव भी संभव हो सकता है।
अगर संतान की चाह रखते हैं तो हर सोमवार भगवान शिव के साथ उनके पूरे परिवार—माता पार्वती, गणेश जी और कार्तिकेय जी की पूजा करें। केवल शिवजी की आराधना वैराग्य की ओर ले जाती है, लेकिन शिव परिवार की पूजा सुख-समृद्धि और संतान सुख देती है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पति-पत्नी अगर साथ में रामेश्वरम की यात्रा करें और सर्प पूजन करवाएं तो पितृदोष दूर होता है और संतान सुख मिलता है। साथ ही रोजाना अपने भोजन का कुछ हिस्सा गाय और बछड़े को खिलाने से भी सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।



Subscriber

187646

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश