तहसील क्षेत्र में शनिवार क्षेत्र भ्रमण दौरान जनसेवक अविचल शुक्ला कारगिल शहीद अमर बहादुर के पैतृक गांव बजौरा पहुँचे जहा उन्होंने अमर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिवार के लोगो को ढांढस बंधाया। इस दौरान अविचल शुक्ला ने अमर शहीद के पिता मनमोहन सिंह व पुत्र अजय सिंह से मुलाकात भी की। इसके उपरांत भगवंतनगर कस्बे में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह पत्रकारों का सम्मान कर आशीर्वाद की कामना की। पत्रकारों से बातचीत दौरान अविचल शुक्ला ने कहा भगवंतनगर विधानसभा हमारा कर्मक्षेत्र रहा है । मेरे जीवन का उद्देश्य जनसेवा करना है जिसके तहत मैं आजीवन भगवंतनगर क्षेत्र की जनता की सेवा करता रहूंगा। पार्टी द्वारा यदि मुझको कोई दायित्व दिया जाता है उसे मैं बखूबी निभाऊंगा। अविचल शुक्ला के आगमन की खबर सुन क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने जगह जगह स्वागत किया । अविचल ने तहसील क्षेत्र के मोहकमपुर ,रामपुर,मानिकापुर,बिहार आदि गाँवो में गणमान्य लोगो से मुलाकात भी की ।भगवंतनगर कार्यक्रम के दौरान अविनाश बाजपेयी ,निशाकांत दीक्षित,प्रदीप मिश्रा,नरेश मिश्रा,फुन्नी त्रिपाठी ,कार्तिकेय दीक्षित,अंकित सिंह,छन्नर शुक्ला,शिवम बाजपेयी,अमित रावत,राजेन्द्र कसेरा ,लकी पटेल,आशू सोनी,अमित शुक्ला, ओम प्रकाश साहू, इमरान खान सहित कई पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
