थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी में पंजीकृत मु0अ0सं0-856/2010 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुरेश उर्फ बेलवा पुत्र स्व0 सागर निवासी- 59/39 नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी को प्रभारी निरीक्षक कैण्ट व मॉनिटरिंग सेल वाराणसी की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दिनांक-02.07.2025 को न्यायालय JM-02 जनपद वाराणसी द्वारा दोष सिद्ध पाते हुए अभियुक्त उपरोक्त सुरेश उर्फ बेलवा को धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अंर्तगत जेल मे बितायी गयी अवधि तथा 1000/-रु0 के अर्थदंड से दण्डित किया गया।