थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-152 / 2022 धारा- 420/465/467/468/471/504/506 भा0द0वि0 थाना रोहनिया कमि0 वाराणसी से संबंधित वांछित 01 नफर अभियुक्ता उम्र करीब 38 वर्ष को दिनांक 24.07.2025 समय करीब 10.30 बजे केशरीपुर के पास से से गिरफ्तार किया गया । उक्त के आधार पर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक-24.04.2022 को वादी मुकदमा ने विपक्षीगण द्वारा जालसाजी कर कुटरचित मृत्यु प्रमाण व परिवार रजिस्टर की नकल प्रपत्र बनवाने, अज्ञात व्यक्ति का फर्जी हस्ताक्षर व फोटो लगाकर कूटरचित वसियतनामा पंजीकृत कराने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 ब्रह्मदत्त मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है ।