वाराणसी। विश्वविद्यालय कैम्पस प्लेसमेन्ट सेल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा गुरुवार को पं. दीन दयाल उपाध्याय शोधपीठ में कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया गया। प्लेसमेन्ट सेल की समन्वयक/निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि कैम्पस साक्षात्कार के लिए कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी एवं कोटक के प्रतिनिधियों को प्रतिष्ठान में विभिन्न पदों पर चयन के लिए आमंत्रित किया गया। इस दौरान आमंत्रित बैंक प्रतिनिधि (एचआर) शिवम तिवारी व आशुतोष शुक्ला ने उपस्थित विद्यार्थियों को प्री-प्लेसमेन्ट टाक की एवं बैंक प्रोफाईल की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। इस प्रकार 24 विद्यार्थी बैंक के विभिन्न पदों हेतु शार्ट लिस्टेड किये गए। इन शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों के एप्टीट्यूट टेस्ट एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार आगामी सप्ताह में आयोजित किये जायेंगे। इसके बाद चयन प्रक्रिया में अर्ह अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर प्लेसमेन्ट सेल सदस्य की डॉ. शिल्पी गुप्ता, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, विश्वविद्यालय सेवायोजन केन्द्र के करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम प्रभारी मदन लाल आदि उपस्थित रहे।
