थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0257/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त शोभा सोनकर पुत्र बनारसी सोनकर, निवासी ग्राम खम्हौरा, थाना सराय ख्वाजा, जनपद जौनपुर उम्र करीब 45 वर्ष को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास थाना सिगरा क्षेत्र से दिनांक 22/07/2025 को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक 22/07/2025 को सिगरा पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर कि एक व्यक्ति रोडवेज पुलिस चौकी के बगल में दीवाल की आड मे खड़ा है जो अपने हाथ में सफेद झोला लिए हुए है वो व्यक्ति झोले में शराब लिया है जो जनपद वाराणसी से बिहार राज्य में ले जाकर मंहगे दामों में बेचता है ।उक्त सूचना पर सिगरा पुलिस द्वारा शोभा सोनकर पुत्र बनारसी सोनकर, निवासी ग्राम खम्हौरा, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 अदद देशी शराब पाउच विन्डीज लाईम देशी शराब तीव्र (मसालेदार) मात्रा 200 ml/ पाऊच कुल-8 लीटर । जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज कराया है ।
अभियुक्त शोभा सोनकर पुत्र बनारसी सोनकर, निवासी ग्राम खम्हौरा, थाना सराय ख्वाजा, जनपद जौनपुर उम्र करीब 45 वर्ष से भागने का कारण पूछा गया तो बता रहा है कि मेरे पास 40 अदद देशी शराब पाउच विन्डीज लाईम देशी शराब तीव्र (मसालेदार) मात्रा 200 ml/ पाऊच कुल-8लीटर है, जिसे बिहार राज्य में ले जाकर दोगुना दाम में बेंचता हूँ आप लोगों को देखकर पकड़े जाने के डर से भाग रहा था किन्तु पकड़ा गया ।