यूपी संत कबीर नगर -इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में कोलाज कंपटीशन का हुआ आयोजन.
एकेडमी के छात्र- छात्राओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' सोशलमिडिया व आतंकवाद जैसे मुद्दों पर मनवाया अपना लोहा.
MD डॉ उदय चतुर्वेदी और प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कंपटीशन में प्रतिभाग किए बच्चों पर पुरस्कार की लगाई झड़ी.
संतकबीरनगर- सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज एक प्रेरणादायक कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 11 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बौद्धिक विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।प्रतियोगिता में छात्रों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और आतंकवाद के खिलाफ जैसे गंभीर विषयों पर अपनी कला और विचारों का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने बनाए गए कोलाज को विद्यालय प्रबंधन के सामने विस्तार से समझाया और हर बिंदु पर प्रकाश डाला, जिससे सभी प्रभावित हुए।छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए, विद्यालय परिवार अत्यंत प्रसन्न हुआ। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ मिलकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर, डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय परिवार छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है, ताकि उनका हौसला बढ़ता रहे और वे समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी समझ विकसित कर सकें। इसी कड़ी में इस कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
