EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मध्य प्रदेश में बेहतरीन पुलिस अफसर के नाम से जानी जाती है रियल हीरो दीप्ति तोमर
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 546 5459
    23 Jul 2025 17:51 PM



दीप्ति तोमर एक ऐसी रियल हीरो है जिनकी स्टोरी आप सभी पाठको के वीच है जो परिवार और समाज के लिए 24/7 रेडी रहती है इनका जन्म उत्तर प्रदेश इटावा शहर में सरकारी प्रोफेसर स्वर्गीय रामकुमार सिंह चौहान जी के यहाँ हुआ। जब इनका जन्म हुआ बचपन में पैर को पटकने की आदत थी टीवी पर डांस शो देखकर डांस करने की हॉबी जागृत हुई और जब भी अकेले होती तब अपने आप को फिट रखने के लिए डांस करती। दीप्ति तोमर का कहना है की डांस से भी बॉडी फिट रहती है और अपने आप में एक्सरसाइज भी हो जाती है इसलिए डांस और सिंगिंग इनकी हॉबी है। स्टोरी को एक नया मोड़ दे रहा हूं मुरैना जिले के पोरसा में उनकी शिक्षा पूरी हुई।

 मुरैना जिले का चंबल की एक अपनी अलग स्टोरी जो बचपन में स्टोरी सुनी तब से न्याय के लिए उनके कदम आगे बढ़ाने की लालसा जागी  पर उनका सपना साकार हुआ शादी के बाद इन्होंने पुलिस ज्वाइन किया पहली पोस्टिंग श्योपुर सब इंस्पेक्टर की पद पर दूसरी पोस्टिंग शिवपुरी जिले में हुई वहां पर न्याय देवी के नाम से पहचानने लगी। वहां पर इन्होंने अंधा केस क्लोज कराया। वह कैस 302 का था जो बॉडी की पहचान नहीं हो पा रही थी वह कैस के अपराधियों को पकड़ा उनको जेल भेजा उस केस खासियत थी अपराधी ने अपने ही नाना को जमीन के लालच में मारा था उस केश को दीप्ति तोमर सब इंस्पेक्टर ने कुछ ही समय में सॉल्व कर दिया। 

शासन ने अच्छे वर्क के वजह से प्रमोशन दिया और अशोकनगर थाना इंचार्ज बनाकर भेजा गया अशोक नगर जिले में ईसागढ़ एक टूरिस्ट प्लेस है वहां भी मैडम ने न्याय के लिए हर काम को अंजाम दिया। वहां एक किसान सरसों के खेत में बीचों-बीच अफीम की खेती करता था दीप्ति तोमर ने अपने सूझबूझ से 5 करोड़ की अफीम पकड़ी और उस खेत को नष्ट किया। मैडम ने जिस क्षेत्र का थाना संभाल उच्च क्षेत्र की न्याय व्यवस्था एकदम सुपर फास्ट कर दिए फिर थाना इंचार्ज दीप्ति तोमर को ग्वालियर में महिला थाना दिया गया। महिला थाना में भी थाना इंचार्ज दीप्ति तोमर ने 

कई महिलाओं की उजड़े हुए घर  को बसावाया कई पति पत्नियों को पुनः  मिलवाया। दीप्ति तोमर थाना इंचार्ज की कई खबरों में फास्ट न्यूज़ इंडिया के माध्यम से कई लोगों के घरों को बसे हुए दिखाया है।

अब आपको स्टोरी की दूसरी कड़ी जोड़ रहा हूं थाना इंचार्ज दीप्ति तोमर के पतिदेव का नाम है डॉक्टर आरके एस तोमर है इनकी दो बच्चे भी है बेटी का नाम है शानवी तोमर और बेटे का नाम है सहस्त्रजय तोमर दोनों बच्चे पढ़ाई मे टॉप आते हैं दीप्ति तोमर का कहना है की हमारा परिवार समाज की सेवा के लिए हमेशा रेडी रहता है। डॉक्टर साहब के पास कभी भी कोई भी मरीज आ जाए रात दिन मानवों की सेवा करने का उनका जुनून है जब नारी शक्ति की बात होती है तब एक ही नाम लिया जाता है वह नाम है दीप्ति तोमर मध्य प्रदेश की महिला पुलिस अफसर जिनका नाम आज समाज में सेवा और साहस समर्पण प्रतीक बन चुकी है। ग्वालियर की बहन बेटियां की दिल में रियल हीरो के नाम की घंटी बजती है दीप्ति  तोमर थाना इंचार्ज का कहना है अपराधियों को छोड़ नहीं जाएगा बेकसूरों को बोला  नहीं जाएगा। 

 दिन हो या रात धूप हो या बरसात आपकी सेवा में मध्य प्रदेश पुलिस हमेसा है आपके साथ और हमारी रियल हीरो थाना इंचार्ज दीप्ति तोमर की कानूनी व्यवस्था में एक नंबर रहती  हैं और अपने घर को भी एक नंबर ही रखती हैं। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया राजेश शिवहरे कंट्री ब्यूरो चीफ मैगज़ीन  ने एक सवाल और किया की आपको पुलिस में आने की प्रेरणा कैसे जगी तो दीप्ति तोमर ने सवाल सुनकर बहुत अच्छा लगा उन्होंने कहा मेरी शादी के बाद मेरे पतिदेव डॉ आरके एस तोमर ने मुझे पुलिस अफसर बनने की प्रेरणा दी 



Subscriber

187646

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश