EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल ने कासगंज में रचा स्वर्णिम इतिहास
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 200 3000
    22 Jul 2025 17:40 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l कासगंज के सोरों स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20 और 21 जुलाई को आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट इंटर क्लब चैंपियनशिप 2025 ने प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर दिया। प्रतियोगिता की गरिमामयी शुरुआत एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल, रामपुर के निदेशक यश राजपूत ने मुख्य अतिथि के रूप में की। इस अवसर पर प्राचार्य विनोद गुप्ता, वरिष्ठ पहलवान बृजेश यादव, एथलेटिक्स प्रशिक्षक नरेंद्र, धर्मेंद्र राजपूत, अरुण प्रताप सिंह, सुनील गौतम पहलवान तथा मनोज राजपूत की उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया।यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश अमेरिकन फुटबॉल संघ के तत्वावधान में कासगंज जिला अमेरिकन फुटबॉल संघ एवं एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल रामपुर के संयुक्त प्रयास से आयोजित की गई। आयोजन की देखरेख डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, सचिव उत्तर प्रदेश अमेरिकन फुटबॉल संघ एवं विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग, के.ए.पी.जी. कॉलेज, कासगंज द्वारा की गई। प्रतियोगिता समन्वयक मीनू धनगर एवं मोहितांश रहे, जबकि निर्णायक मंडल में मीनू धनगर, मोहितांश, अमित पुंदीर, सनी, सुरजीत, दिव्यांशु, सौरभ, प्रशांत राजपूत, मुनेन्द्र रोनी, सुधा, सोनी यादव, एवं सुभाष शामिल रहे। स्कोरिंग की भूमिका हाथरस के शिवम ने निभाई।प्रतियोगिता का आरंभिक मैच एटा और एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल रामपुर के बीच हुआ, जिसमें एटा ने कड़े मुकाबले में 12-8 से जीत दर्ज की। इसके बाद सेमीफाइनल में हाथरस ने आगरा को 24-8 से पराजित किया, जबकि कासगंज ने दूसरे सेमीफाइनल में एटा को 12-4 से मात दी। निर्णायक फाइनल में कासगंज ने हाथरस को एकतरफा मुकाबले में 12-0 से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम के खिलाड़ी अमित पुंदीर, मोहितांश, सौरभ राजपूत, संकल्प सिंह चौहान, मुनेन्द्र रोनी, रोहित यादव, सुभाष, रंजीत, एवं हर्षित थे। उपविजेता टीम हाथरस के खिलाड़ी दिव्यांशु, अमन, अनिल, प्रिंस, धनंजय, और सनी थे l वहीं जूनियर बालक वर्ग में एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल रामपुर (ए टीम) ने रोमांचक मुकाबले में हाथरस को 7-6 से शिकस्त दी। फाइनल में एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल रामपुरा ने एस.बी.डी. स्पोर्ट्स क्लब रामपुर को एकतरफा मुकाबले में 25-0 से हरा दिया। विजेता टीम के सितारे खिलाड़ी मोहित, निश्चल, अंशु, अर्पित और धैर्य रहे। उपविजेता टीम में जितेंद्र, नितिन, अनुराग, प्रदीप, और करण शामिल थे l

वहीं सीनियर बालिका वर्ग में कासगंज (ए) टीम ने एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल मोहनपुरा को 10-0 से हराया। फाइनल मुकाबले में के.ए. कॉलेज कासगंज ने कासगंज (बी) को 8-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम की होनहार खिलाड़ी करिश्मा, गार्गी, सोनी, छाया, और ज्योति थीं l उपविजेता टीम में शामिल — सुधा, सोनी, बबली, राखी, शिखा, और मोनिका थीं। वहीं जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल रामपुर ने एस.बी.डी. स्पोर्ट्स क्लब रामपुर को 13-0 से मात दी और शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम में सृष्टि, हिमांशी, काजल, अंशिका, और तुलसी थीं। उपविजेता टीम के खिलाड़ी सोनम, मोनिका, भारती, जया, और तमन्ना थे। वहीं इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब सीनियर पुरुष वर्ग में अमित कुमार पुंदीर (के.ए. कॉलेज, कासगंज) को मिला। सीनियर महिला वर्ग में सृष्टि, जूनियर बालक वर्ग में मोहित एवं जूनियर बालिका वर्ग में अंशिका (तीनों एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल, रामपुर) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।इस भव्य आयोजन के समापन पर डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने सभी खिलाड़ियों, निर्णायकों, कोचों, अतिथियों एवं दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में इससे भी बड़े स्तर पर ऐसे आयोजन कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222



Subscriber

187651

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश