यूपी के आजमगढ़ मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के खरसहन कला गांव स्थित श्री गांधी आश्रम दीदारगंज अतरौलिया की बाउंड्री वाल को गिराकर ध्वस्त कर दिया गया है। पूरे गांधी आश्रम परिसर में स्थित वृक्षो को भी काट दिया गया है।यह कार्य कुछ बाहरी व्यक्तियों द्वारा कराया जा रहा है। मंगलवार को भी परिसर में कुछ मजदूरों को लगाकर प्लाटिंग का कार्य करने की तैयारी चल रही थी , तभी इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दिलीप यादव के नेतृत्व में गांधी आश्रम पहुंचकर बाउंड्री वाल गिराए जाने और प्लाटिंग के कार्य का विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि गांधी आश्रम की जमीन पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा प्लाटिंग कर कुछ यहां क की जनता से पैसा वसूलने की तैयारी की जा रही है। साथ ही ग्राम प्रधान ने यह भी कहा कि हमने आई.
जी.आर.एस.के माध्यम से सूचना मांगी थी, जिसपर यह लिखित मिला है कि गांधी आश्रम की जमीन को न ही नीलाम किया जा सकता है और न ही उसकी बिक्री की जा सकती है।इस जमीन का प्लाटिंग का नक्शा भी बनकर तैयार है।हम लोग उच्चाधिकारियों से मांग करते हैं कि अगर इस जमीन की नीलामी हुई है तो इसकी जानकारी हम लोगों को दी जाए क्योंकि यह सम्पत्ति हमारे ग्राम सभा की है।इस अवसर पर वीरेंद्र, दीपक यादव संतोष, शिवकुमार, हिमांशु गुप्ता, रोहित,रवि शर्मा,आकाश,विजय, आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट -थाना रिपोर्टिंग चैनल दीदारगंज प्रवीण यादव
151046105
