यूपी प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत चौकी अंतर्गत अतरौरा गांव में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लटकती हुई लाश पाई गई। संभवतः महिला ने फांसी लगाकर जान दी है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दे की अतरौरा गांव निवासी अनुराग पांडेय की पत्नी रितु पांडेय 28 का शव आज सोमवार को घर में फंदे से लटकता पाया गया। अनुराग पांडे की डेढ़ साल पूर्व रितु से दूसरी शादी हुई थी और इससे अभी कोई बच्चा नहीं पैदा हुआ था वही दो भाईयों में अनुराग सबसे छोटा है और वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह व बरौत चौकी प्रभारी शरद सिंह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही महिला ने मौत को गले क्यों लगाया मामले की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

20250721191047139238532.mp4