फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी इटावा। जनपद इटावा में पहली बार पहुंची महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की पहली फिल्म की शूटिंग में शुरू हुई दोस्ती बोले अब सिनेमा में भी आगे बढ़ना, जिले के ऐतिहासिक सुमेर सिंह फोर्ट पर सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्ट्रेस मोनालिसा की पहली फिल्म द डायरी ऑफ जर्नलिस्ट की शूटिंग का लॉन्च हुआ है। इस मौके पर रविवार को समाजवादी पार्टी के अविनाश शाक्य ने अपनी पार्टी के नेताओं और नेताओं के साथ जगह-जगह शूटिंग की और टीम से मुलाकात की। शूटिंग स्थल पर फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा, निर्माता धीरेंद्र स्टूडियो और कलाकारों से बातचीत करते हुए प्रदीप शाक्य ने कहा, यह फिल्म कलाकारों की कहानियों पर आधारित है, जिन चित्रों को देश ने देखा और महसूस किया है। यह बहुत गर्व की बात है कि इस खोज और शिक्षण विषय पर निर्माण फिल्म की शुरुआत से हो रही है। उन्होंने आगे कहा, सिर्फ राजनीति में ही नहीं, अब सिनेमा के क्षेत्र में भी अपनी कंपनी के दस्तावेज बनवाए जा रहे हैं। यहां के ऐतिहासिक स्थल, प्रतिभाएं और फिल्म निर्माण के लिए मोनालिसा हैं और पूरी टीम को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ। फिल्म द डायरी ऑफ मुखालिफ में मुख्य भूमिका निभाई मोनालिसा महाकुंभ से सोशल मीडिया पर चर्चा में आई थी। अब इस फिल्म के जरिए वह सिनेमा जगत में अपनी पारी की शुरुआत कर रही हैं। फिल्म की कहानी उत्तर- पूर्वी भारत के स्मारकों में हाल ही में उभरे सामाजिक उभार-विस्तार और मानवीय संवेदनाओं पर आधारित है। सुमेर सिंह किला, जहां इसकी शूटिंग हो रही है, वहां की शान मानी जाती है और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर कई फिल्में पसंद की जा रही हैं। रिपोर्ट - शिवम कुमार गोस्वामी 151161313
