फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी इटावा। जनपद इटावा के कस्बा भरथना में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन व सावन महोत्सव श्री शिव महापुराण एवं रूद्र यज्ञ का आयोजक, 21 जुलाई 2025 दिन सोमवार को शिव शक्ति विवाह की कथा एवं सावन के दूसरे सोमवार को हवन सुबह 9:00 से श्री शिव पुराण कथा हुई, स्थान श्री नर्मदेश्वर शिव एवं नव दुर्गा मंदिर मिडल स्कूल भरथना, आयोजन श्री शंकर सेवा समिति भरथना , आचार्य मुकेश दास दीक्षित, संरक्षक गोपाल दीक्षित, अनिल पाठक गुरु, दीपिका दीक्षित सोनी, इंदिरा पाठक, संगीता तिवारी, प्रेमलता दीक्षित, मूलचंद तिवारी, श्यामू तिवारी, कांति यादव, मंजू गुप्ता, शिवम गोस्वामी पत्रकार, विशेष कार्यक्रम माह के प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को सुंदरकांड पाठ होता है। रिपोर्ट - शिवम कुमार गोस्वामी 151161313
