ग्वालियर --आदित्य वाहिनी ग्वालियर द्वारा रविवार को एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने ग्वालियर स्थित भू-विज्ञान संग्रहालय (Geo Science Museum) का भ्रमण किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पृथ्वी विज्ञान, भूगर्भीय संरचना, खनिजों, जीवाश्मों तथा भारतीय वैज्ञानिक विरासत की जानकारी देना था।
संग्रहालय भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों ने डायनासोर के जीवाश्म, चट्टानों के प्रकार, खनिजों और पृथ्वी की परतों से जुड़ी रोचक जानकारियाँ प्राप्त कीं। वैज्ञानिकों ने सभी को ज्वालामुखी, भूकंप और टेक्टोनिक प्लेट्स जैसे विषयों को सरल भाषा में समझाया, जिससे युवाओं में विज्ञान के प्रति उत्सुकता और रुचि और भी गहरी हुई।
भ्रमण के उपरांत एक भू-विज्ञान आधारित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में विजित प्रतिभागियों को आदित्य वाहिनी ग्वालियर प्रमुख एड. आलेख शर्मा और सह-प्रमुख वैभव शुक्ला जी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जिसमें प्रथम पुरस्कार – संजना शर्मा द्वितीय पुरस्कार – आदित्य सिंह तोमर तृतीय पुरस्कार – कशिश शिंदे ने प्राप्त किया। साथ ही इसमें ग्वालियर शहर के अलग अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर जलज शर्मा रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन का सफल संचालन किया।
कार्यक्रम की टीम में अंकित पाल, आस्था शर्मा, शिवांश अरोरा, दिव्यांशु राजपूत जैसे सक्रिय सदस्यों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आयोजन की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस आयोजन के माध्यम से आदित्य वाहिनी ग्वालियर ने युवाओं में वैज्ञानिक सोच और भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रति सम्मान जागृत करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम उठाया ।

