फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी हरियावां। हरदोई-पिहानी मार्ग पर जतुली के पास कांवड़ियों काे बचाने में निजी बस अनियंत्रित हो गई। बस सड़क किनारे खड़े पीपल के पेड़ से टकरा गई। शनिवार को हुई घटना में बस चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हरदोई और पिहानी के बीच निजी बसें चलती हैं। ऐसी ही एक बस शनिवार सुबह पिहानी से हरदोई जा रही थी। जतुली गांव के पास कांवड़िये जा रहे थे। कांवड़ियों को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में बस चालक देहात कोतवाली क्षेत्र के बढ़ैयनपुरवा निवासी रामू गुप्ता (42), पिहानी कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर निवासी मनोज (45) और छतैया निवासी प्रतीक्षा (25) घायल हो गईं। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष वीर बहादुर ने बताया कि तीन लोग ज्यादा चोटिल थे। इन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बस में सवार लोग निजी साधनों से चले गए।
