EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी तहसील तहसील में समाधान दिवस जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में मनाया गया।
  • 151172378 - KOMAL PRASAD 0 0
    20 Jul 2025 14:18 PM



आज दिनांक    19 /7 /2025 को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी तहसील में समाधान दिवस २०२५जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 113 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। 01,राजस्व विभाग के 82 प्रार्थना पत्र, 02 02 पुलिस विभाग के 09प्रार्थना पत्र 03 खंड विकास विभाग के 05 प्रार्थना पत्र। 04 04 विद्युत विभाग के06 प्रार्थना पत्र

05नगर पालिका के 04 प्रार्थना पत्र 

06 आपूर्ति विभाग के 01प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसका मौके पर दो प्रार्थना पत्रों का समाधान कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने की उपरांत मुझे अवगत कराया जाए ।

घोसी तहसील में पारस नाथ कानून जी एक जमीन की 

 

 नापी। करने हाजी पट्टी गए थे। उसी के संबंध में पूछा गया तो वह उटपटांग जवाब दिए जबकि न्याय संगत उत्तर नहीं था पारसनाथ एक जिम्मेदार पद पर होते हुए उनकी भाषा और बदतमी जी का कोई परवाह न करते हुए गलत भाषा का प्रयोग कर रहे जो अशोभनीय है।

पारसनाथ द्वारा नापी से पहले कोई काश्तकारों को सूचना दिए बिना एक तरफा जमीन की पैमाइश किया जो गलत है। 

बगल के काश्तकारों द्वारा समाधान दिवस में आपत्ति जाहिर की गई है ।

 

 



Subscriber

187646

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश