उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू० मा०) शिक्षक संघ द्वारा आइंस्टीन चिल्ड्रेन एकेडमी शाहाबाद हरदोई मे निपुण भारत मिशन संगोष्ठी, सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान एवं ब्लाक अधिवेशन 2025 का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माँ शारदे के छायाचित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को रामचरित मानस की प्रति व् अंगवस्त्र भेंट कर, राष्ट्रनिर्माण मे शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। शिक्षक सम्मान समारोह उपरांत आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले ही नहीं अपितु समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करने वाले होते हैं। समाज का पथ प्रदर्शक शिक्षक अपने जीवन में कभी सेवा निवृत्त नहीं होता है, क्योंकि शिक्षक अपने जीवन पर्यंत समाज मे शिक्षा का प्रकाश फैलाता रहता है। मुझे गर्व है कि अपने जीवन मे मुझे भी एक शिक्षक के रूप मे समाज की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष जू० हाई स्कूल शिक्षक संघ योगेश त्यागी, शिक्षक संघ संरक्षक प्रेम सागर द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी, उपाध्यक्ष धीरज अस्थाना, कोषाध्यक्ष उदय शंकर मिश्र व् ब्लाक अध्यक्ष धीरज मिश्रा सहित सेवानिवृत्त शिक्षक, ब्लाक इकाई जूनियर शिक्षक संघ शाहाबाद पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं व् क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। रिपोर्ट - शिवांशु सिंह 151125593
