वार्ड-नगवॉ/भेलूपुर के अंतर्गत प्रदीप यादव पुत्र लक्ष्मण प्रसाद व अन्य द्वारा सामनेघाट पुल के नीचे, वैष्णवी इण्टरप्राइजेज, वार्ड-नगवॉ, जिला-वाराणसी पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये एच०एफ०एल० 200 मीटर के अन्तर्गत लगभग 1200 वर्गफीट के क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित भूतल पर टीन शेड लगाये जाने पर अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही करते हुवे भवन को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौप दिया। निर्माणकर्ता द्वारा सील का उल्लंघन कर निर्माण कार्य किये जाने पर दिनांक 25.11.2024 को स्थल पुनः सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौप दिया गया। अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध दिनांक 25.11.2024 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया है। पारित ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में दिनांक 18.07.2025 को अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार,अवर अभियंता आदर्श निराला व प्रवर्तन टीम उपस्थित रहीl उपाध्यक्ष द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

20250718222805838400762.mp4