दिनांक 18/07/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा पद्मभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव डॉ. वेद प्रकाश, अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा एवं नगर नियोजक प्रभात कुमार उपस्थित रहे उपाध्यक्ष द्वारा संकुल में संचालित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए बुकिंग रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु निम्न निर्देश दिए गए- सी.सी.टी.वी. कैमरों का रिकॉर्ड न्यूनतम तीन माह तक सुरक्षित रखा जाए। सांस्कृतिक हाल के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्राधिकरण द्वारा नामित अधिकारी प्रत्येक माह में कम-से-कम एक बार स्थल का निरीक्षण सुनिश्चित करें।
