वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुजीत यादव पुत्र स्व0 नन्हू यादव निवासी ए 34/103 सी गोलगड्डा थाना आदमपुर वाराणसी, स्थाई पता ग्राम पौनी थाना गौरा बादशाहपुर जिला जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 शीशी विन्डीज लाईम देशी शराब व 09 अदद केन बीयर बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 108/2025 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त सुजीत यादव पुत्र स्व0 नन्हू यादव निवासी ए 34/103 सी गोलगड्डा थाना आदमपुर वाराणसी, स्थाई पता ग्राम पौनी थाना गौरा बादशाह पुर जिला जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष को दिनांक 18.07.2025 कोगोलगड्डा तिराहा के पास थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 शीशी विन्डीज लाईम देशी शराब व व 09 अदद केन बीयर बरामदकिया गया।