थाना लोहता पुलिस द्वारा 25 वर्षीय गुमशुदा की तलाश कर परिजनोंको सुपुर्द किया गया। परिजनों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा थाना लोहता पुलिस टीम के अथक प्रयास की सराहना की गयी। दिनांक 10.07.025 को थाना लोहता क्षेत्र के विशुनपुर निवासी चन्द्रप्रकाश ने अपने पुत्र संतोष कुमार उम्र करीब 25 वर्ष, के घर से बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना लोहता में गुमशुदगी नं0 0037/2025 पंजीकृत कर तलाश प्रारम्भ की गयी एवं थाना लोहता के पुलिस टीम केअथक प्रयास से गुमशुदा उपरोक्त की तलाश कर उनके पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया।
