दिनांक 17.07.2025 को थाना शिवपुर क्षेत्र अन्तर्गत सुद्धिपुर में स्वास्तिक हास्पिटल के निर्माणाधीन मकान से सरिया चोरी के दौरान मकान मालिक व परिजनों द्वारा मौके से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया एवं बरामदशुदा कुल 10 अदद कटी हुई सरिया के साथ थाना शिवपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया जिसे नियमानुसार गिरफ्तार कर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना शिवपुर मेंमु0अ0सं0 0330/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार परथाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।