थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 0344/15 सरकार बनाम राजेश वगै0 धारा 323/504/506 IPC अ0सं075/13 थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी से सम्बन्धित वारंटी विजय कुमार पुत्र शिवमूरत निवासी मौजा लेढ़ूपुर थाना सारनाथ वाराणसी को दिनांक 17.07.2025 को समय करीब 14.20 बजे लेढ़ूपुर थाना सारनाथ से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
