थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0300/2025 धारा 137(2), 87 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त फुलगेन उर्फ पवन पुत्र गौरीशंकर निवासी ग्राम गहुरा थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसीको आज दिनांक-दिनांक 18.07.2025 समय करीब 10.25 बजे भोपापुर में रविदास मन्दिर से गिरफ्तार किया गया। उक्तसम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता दिनांक 14.07.2025 को सकुशल बरामद है। दिनांक 14.07.2025 को वादिनी मुकदमा ने अपनी नबालिग पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष द्वारा बिना बताये अपने घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रा.पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना चोलापुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जिसकी विवेचना उ.नि. चन्द्रभूषण द्वारा सम्पादित की जा रही है।
