थाना लोहता पुलिस द्वारा 19 वर्षीय गुमशुदा महिला की तलाश कर परिजनको सुपुर्द किया गयाजिनके द्वारा थाना लोहता पुलिस टीम के अथक प्रयास की सराहना की गयी। दिनांक 14.07.025 को थाना लोहता थाना क्षेत्र निवासिनी आवेदिका द्वारा अपनी 19 वर्षीय पुत्री जो दिनांक 12.07.2025 की शाम घर से कोरौता बाजार घरेलू सामान लेने गई थी, उसके वापस न आने के सम्बन्ध में प्रा.पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना लोहता में गुमशुदगी नं0 047/2025 पंजीकृत कर तलाश प्रारम्भ की गयी एवं थाना लोहता के पुलिस टीम के अथक प्रयास से गुमशुदा उपरोक्त को गिरीडीह जनपद झारखण्ड से सकुशल बरामद कर पीड़िता की मां को सकुशल सुपुर्द किया गया।
