थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 408/2025 धारा 303(2) बढोत्तरी धारा- 317(2)/317(4) बी0एन0एस0 थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी का सफल अनावरण करते हुए चुराई गयी कुल 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ वांछित अभियुक्त पवन यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी ग्राम हरिहरपुर धरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को दिनांक 17.07.2025 को समय करीब 22.10 बजे हजरत बाबा अली बक्स शहीद मजार फुलवरिया थाना कैण्ट के पाससे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त ने बरामदशुदा मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि इस मोटरसाइकिल को मैने मुक्तिधाम जौहरगंज गाजीपुर से चुराया था, मोटरसाइकिल के नम्बरप्लेट को बदलकर मैं इसका इस्तेमाल करता हूं,इसके का गजात मेरे पास नहीं हैं तथा जेब से बरामदशुदा चार अदद चाभियों के पूछने पर बताया कि मैं आसपास के क्षेत्रों में घूमतारहता हूं, जो चाभी किसी भी मोटर साइकिल में लग जाती है तो मैं उस मोटरसाइकिल को चोरी कर लेता हूं, अभियुक्त की निशांदेही पर एक अदद मोटरसाइकिल मजार के पीछे से बरामद की गयी, जिसे गोलघर कचहरी के पास से चुराया था।
दिनांक16.07.2025 को वादी मुकदमा ने कचहरी गोलघर चौराहे से अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकिल चुरा लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना कैण्ट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ.नि. आशीष श्रीवास्तव द्वारा सम्पादित की जा रही है।