बाबा को एक बेलपत्र अर्पित करने पर सारे कष्टो का होता है हरण :- अमित कृष्ण शास्त्री जी महाराज
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। श्री हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर चल रही शिव महापुराण कथा के छाठवें दिन कथा वाचक परम पूज्य अमित कृष्ण शास्त्री जी महराज ने कथा में बताया की कथा में आज भगवान भोलेनाथ की महिमा का वर्णन किया। महाराज जी ने कहा कि भोले बाबा से निराला कोई और नहीं है। शंभू नाथ से निराला और नहीं है। शिव जैसा कृपालु दयालु कोई नहीं है। शिव महापुराण भगवान भोलेनाथ की महिमा बता रही है। बाबा को एक बेलपत्र अर्पित करने से सारे कष्टो का हरण हो जाता है। शिव महापुराण की कथा का श्रवण करने महाराज जी के शिष्य एडवोकेट रविकांत पांडे दिल्ली, अहमदाबाद से शोभित जयसवाल, इन्हौना से पवन गुप्ता ने कथा का श्रवण कर आरती उतारी। कथा में समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, सत्य प्रकाश केडिया, पवन कुमार एडवोकेट, मनोज कुमार, रामचंद्र, रविकांत पांडे एडवोकेट, शोभित जयसवाल, पवन गुप्ता, शनि महराज, सोनू महराज, सुमित महाराज, विनोद यादव, आशीष कुमार, भरत लाल, अमन गुप्ता, सनी गुप्ता, सिद्धार्थ, हरिओम पांडे, मनीष यादव, आदर्श कुमार, अमर जायसवाल, सचिन, देवेंद्र गुप्ता, पूनम गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, विवेक कुमार आदि भक्तगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
