फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज।खेल निदेशालय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु विभिन्न प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं से पूर्व उनके जनपदीय ट्रायल जिला खेल स्टेडियम फ़रीदनगर सोरों जी में आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश स्तरीय महिला हैंडबॉल एवं बास्केट बॉल, प्रदेश स्तरीय समन्वयक टेबल टेनिस जूनियर बालक बालिका वर्ग एवं प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का जनपदीय ट्रायल 21 जुलाई को शाम 3 बजे से आयोजित किए जाएंगे। उक्त खेलों में जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का मंडली ट्रायल क्रमशः 22 से 24 जुलाई तक स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में प्रातः 11 बजे से आयोजित होंगे। वहीं मंडल स्तर पर चयनित हुए खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर विभिन्न शहरों में प्रतिभाग करेंगे।उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपने आधार कार्ड की मूल एवं छाया प्रति तथा आयु संबंधी प्रमाण पत्र के साथ जिला खेल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
