हिमाचल प्रदेश में वन भूमि पर अतिक्रमण करके लगाए सेब के पेड़ों को काटने के मामले में सरकार ने आज शाम 6:00 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। हाईकोर्ट ने वन भूमि पर लगे सेब के बगीचे काटने के निर्देश दे रखे हैं। इन आदेशों के बाद अब तक वन भूमि पर लगाए करीब 3700 सेब के पौधे काटे जा चुके हैं। इस फैसले के खिलाफ हिमाचल सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। इससे पहले मामले में कानूनी पहलुओं को समझने और राय लेने के लिए बागवानी मंत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होगी। सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर ही आगे बढ़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट में दायर करने से पहले सेब बहुल क्षेत्रों के विधायक और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री एवं जुब्बल कोटखाई के रोहित रोहित ठाकुर, ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर, वित्त सचिव और एडवोकेट जनरल को बुलाया गया है। वहीं पूर्व सीएम शांता कुमार ने भी वन भूमि पर अवैध कब्जे कर लगाए सेब बगीचों को लेकर सरकार की कार्रवाई पर चिंता जताई है।