हरियाणा के सिरसा के उपमंडल डबवाली के गांव कालूआना से पिछले 6 दिनों से लापता चार युवकों के शव बरामद किए गए हैं। शुक्रवार सुबह गांव अबूबशहर के पास स्थित कालातीतर व कालुआना पुल के बीच राजस्थान नहर में मिली बोलेरो गाड़ी से चारों के शव बरामद हुए हैं। गाड़ी की लोकेशन ट्रैक किए जाने पर इसका खुलासा हुआ है। गोताखोर की मदद से नहर में गाड़ी की तलाश की गई। गाड़ी से चारों युवकों के शव बरामद हो चुके है जिन्हें बाहर निकाला गया है। गौरतलब है कि उपमंडल के गांव कालुआना से बीती 13 जुलाई की रात चार युवक बलबीर निवासी गणेशगढ़ राजस्थान, रायसिंह, विनोद उर्फ बिंदर और रवींद्र उर्फ चौथ राम गांव कालूआना राजस्थान के गांव गणेशगढ़ जाने के लिए बोलेरो से निकले थे और अगली सुबह से ही इन युवकों के फोन बंद मिले। परिजन इनकी तलाश कर रहे थे। परिवार वालों ने शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवाई थी। परिजनों ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस की मदद से दूर-दराज के इलाकों में भी तलाश की जा रही थी। आसपास के कैमरों की फुटेज खंगालने पर परिजनों को सीसीटीवी फुटेज में युवकों की आखिरी लोकेशन राजस्थान नहर के पास मिली। इससे आशंका हुई कि कार नहर में गिर गई होगी। इसके बाद गोताखोरों ने नहर में गाड़ी व युवकों की तलाश की। शुक्रवार को सर्च के दौरान नहर की तलहटी में बोलेरो मिली, जिसमें सवार होकर उक्त चारों युवक घर से निकले थे। इसके बाहर पानी में एक युवक का शव बह रहा जो विनोद उर्फ बिंदर का था। इसके बाद तलाश करने पर इसमें से बाकी बचे तीनों युवकों के शव गाड़ी के अंदर से ही बरामद किए गए और हाइड्रा की मदद से बलेरो को बाहर निकाला गया है। सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि लोकेशन के आधार पर गाड़ी का सुराग लगा था, जिसके बाद गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया था जिसमें चारों युवकों के शव गाड़ी से बरामद हो गए है और गाड़ी को भी नहर से बाहर निकाला जा चुका है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया है। जहां नियमानुसार कार्यवाही कर शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध नजर नहीं आया है।