वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मुख्य परिसर, गंगापुर एवं एनटीपीसी परिसर में बी.ए., बी.एस-सी. व बी.कॉम. तृतीय खण्ड (भूतपूर्व व बैक) की परीक्षा 05 अगस्त से 03 सितम्बर तक होगी। वहीं, अनिवार्य प्रश्न पत्र राष्ट्र गौरव एवं पर्यावरण की परीक्षा क्रमशः 03 व 06 सितम्बर को आयोजित है। परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि सभी परीक्षाएं अपराह्न 02 से 04 बजे तक होगी। परीक्षा की समय सारिणी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपलोड है।