18 जुलाई को अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों एवं 17 जुलाई के शेष सामान्य महिला तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष की काउंसिलिंग की काउंसिलिंग, ऑनलाइन जमा होगा शुल्क
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2025-26 में गुरुवार को बी.ए. काउंसिलिंग के तीसरे दिन अनारक्षित महिला एवं ओबीसी संवर्ग के 198 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराया, जिसमें 194 ने ऑनलाइन शुल्क जमा किया, जिसमें 135 छात्राएं शामिल रहीं। प्रवेश सेल के सदस्य प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने बताया कि शुल्क जमा करने के बाद काउंसिलिंग स्थल पर ही अभ्यर्थियों को परिचय पत्र एवं लाइब्रेरी कार्ड जारी किया गया। 18 जुलाई को अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों एवं 17 जुलाई के शेष सामान्य महिला तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष की काउंसिलिंग होगी।
उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को ई-मेल पर लिंक भेजा गया है, वे अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, सभी की एक सेट फोटो स्टेट, स्वयं की 06 पासपोर्ट साइज फोटो, अपनी कटेगरी का अद्यतन प्रमाण-पत्र सहित उक्त तिथियों में पूर्वाह्न 10:30 बजे निर्धारित स्थान पर ई-मेल पर भेजे गये लिक के माध्यम से गेट पास डाउनलोड कर वाणिज्य संकाय भवन में उपस्थित होंगे। प्रो. कामिल ने कहा कि बिना गेट पास के काउंसिलिंग सेंटर में अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। उन्होंने कहा कि काउंसिलिंग के बाद निर्धारित शुल्क उसी दिन ऑनलाइन (पे.टी.एम. गूगल पे. डेबिट कार्ड, यू.पी.आई. आदि) जमा करना होगा। नकद शुल्क जमा नहीं होगा।
