यूपी प्रतापगढ़। श्री हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर चल रही शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन कथा वाचक परम पूज्य अमित कृष्ण शास्त्री जी महराज ने कथा में बताया की कथा में आज भगवान श्री गणेश व कार्तिकेय के जन्म की कथा बताइ। भगवान गणेश का विवाह रिद्धि और सिद्धि नामक दो देवियों से हुआ था। ये दोनों ब्रह्मा जी की मानस पुत्रियाँ थीं। कुछ धार्मिक ग्रंथों के अनुसार गणेश जी को रिद्धि और सिद्धि से शुभ और लाभ नामक दो पुत्र हुए। पौराणिक कथाओं के अनुसार, गणेश जी ब्रह्मचारी रहना चाहते थे, लेकिन तुलसी द्वारा विवाह का प्रस्ताव ठुकराने पर, उन्होंने तुलसी को दो विवाह करने का श्राप दिया. एक अन्य कथा के अनुसार, गणेश जी अन्य देवताओं के विवाह में विघ्न डालते थे, जिससे परेशान होकर ब्रह्मा जी ने अपनी पुत्रियों रिद्धि और सिद्धि को गणेश जी के पास शिक्षा के लिए भेजा। गणेश जी ने रिद्धि और सिद्धि से विवाह किया। रिद्धि का अर्थ है समृद्धि और सिद्धि का अर्थ है सफलता। कुछ मान्यताओं के अनुसार यह माना जाता है कि जहां गणेश जी की पूजा होती है, वहां रिद्धि और सिद्धि अपने आप आ जाती हैं। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 151019049




20250717163519405842044.mp4
20250717163526373624475.mp4