फास्ट न्यूज़ इंडिया, गदरपुर उत्तराखंड। गदरपुर के ग्राम मसीत में आगामी ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। गांव से प्रधान पद की प्रत्याशी तरन्नुम जहां, जो हाजी रिजवान हुसैन की पत्नी हैं, ने प्रचार अभियान को ज़ोर-शोर से शुरू कर दिया है। जनसंपर्क अभियान के तहत वे अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांग रही हैं। तरन्नुम जहां का चुनाव चिन्ह "अनानास" है, और वे ग्रामीणों से अनानास के चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें विजय दिलाने की अपील कर रही हैं।हाजी रिजवान हुसैन ने कहा कि यह चुनाव केवल पद के लिए नहीं, बल्कि समाज की सेवा के लिए लड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही समाजसेवा का जज़्बा रहा है और इसी भावना के साथ उन्होंने इस चुनावी मैदान में कदम रखा है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे झूठे वादों पर नहीं, बल्कि अपने कार्यों और सेवा भाव पर विश्वास रखते हैं। "जो काम किया है, वही काम आगे भी करेंगे"—इस मूलमंत्र के साथ वे जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। ग्रामीणों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे जात-पात, भेदभाव से ऊपर उठकर विकास और ईमानदारी को प्राथमिकता दें और अनानास चिन्ह पर मोहर लगाकर सही उम्मीदवार को चुनें। शाहनूर अली (151045804)
