,. fast news india,,फर्रुखाबाद में लोधी समाज के दिलीप राजपूत ने सिर्फ़ इसलिए जान दे दी क्योंकि उसने पुलिस को रिश्वत देने से इनकार कर दिया था।
उसका गुनाह था अपनी पत्नी से विवाद। मगर पुलिस ने इसे सुनवाई नहीं, वसूली का ज़रिया बना लिया।
युवक को चौकी में बुलाकर 50 हज़ार मांगे गए, और न दे पाने पर थर्ड डिग्री दी गई।
आखिर में युवक ने वर्दीधारी दरिंदों की मार से आहत होकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट कोई कागज़ नहीं, बल्कि उसकी पैंट थी जिस पर दर्द लिखा गया था।
योगी सरकार में कानून का भय नहीं, बल्कि वर्दी का आतंक थाने लूट की दुकान बने हुऎ है।
धिक्कार है ऐसे शासन पर जो समाज बिना मांगे भाजपा को वोट देने वाला है आज भाजपा में कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।
अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा
